प्यारे विद्यार्थियों! आज आप सब अपना कोर्स पूरा
कर घर जा रहे हैं. चले जाने के बाद मुमकिन है आप इधर का रुख कभी न करें. लिहाजा हम
लोगों के लिए यह आखिरी मौका है. सो, आप सब
को हाजिर नाजिर मानते हुए आज हम आपके सामने सारे गुनाह कबूलना चाहते हैं. और उम्मीद
करते है कि बड़ा दिल रखते हुए आप सब हमें माफ़ फ़रमाओगे.
जब भी मैं क्लास में घुसा हूँ तो अक्सर मैंने दो
चार विद्यार्थियों को ऊंघते हुए, यहाँ तक कि टेबल पर सर टिकाए बाकायदा सोते हुए भी
पाया है. अपने बचकाने जोश में उन्हें जगा कर हमने उनसे मीठे-मीठे सपने छीनने का
गुनाह किया है. हमें क्या हक था कि उन्हें चैन की नींद से जगा कर उनमे सीखने की
बेचैनी जगाते! अगर वाकई हम में कोई कूवत होती तो
'ब्रेव न्यू वर्ल्ड' के डायरेक्टर की तरह उन्हें सोते में पढ़ाने का करिश्मा जरूर कर
पाते. हम अपने नौसीखिएपन पर सर से पैर तक शर्मिंदा हैं और आपसे माफ़ी के तलबगार
हैं.
शहर के कई कालेज अपने विद्यार्थियों को बिना
क्लास में जाये डिग्री प्राप्त करने की सुविधा मामूली शुल्क पर देते है. मगर हमने आप
सबको बिला नागा क्लास में आने पर मजबूर कर आपके समानता के अधिकार का हनन करने का
अपराध किया है. मौका मिला होता तो क्लास से बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए आप भी
अपने दूसरे तेज तर्रार साथियों की तरह छात्र राजनीति में उतर सकते थे. वरना औसत
दिमाग के पढ़ाकू किस्म के विद्यार्थियों की तरह डिप्टी कलेक्टरी की राह तो पकड़ ही
सकते थे. मगर अपने अमानवीय कृत्य से आपका
सुनहरा भविष्य छीन कर हम लोग आपसे दो कौड़ी की मास्टरी के लिए दस से पांच तक घिस्से
लगवाते रहे. आप पर ढाए गए इन जुल्मों के लिए हमारी अंतरात्मा आज हमें बेहद कचोट
रही है, जिसके निवारण के लिए आपके कदमों में आज हम अपना माफ़ीनामा पेश करते हैं.
गए ज़माने में हमारे टीचरों ने हमारी पीढ़ी के
सावन भादों बरबाद किये थे, जिसका बदला हमने आपके सावन भादों बरबाद करके ले लिया.
इस तरह गुरु ऋण चुकता किया. लिहाज़ा जिस वक़्त आपको अपने महबूब की जुल्फ़ें सुलझानी
थीं हमने आपको दीगर सवालों में उलझाये रखा. उधर हरी भरी वादियों में मोरनियों के
झुण्ड से घिरे मोर जी भर कर नाच रहे होते, इधर आप लोग क्लास की चारदीवारी के अंदर
ऊलजुलूल फार्मूलों को साधने में हांफ रहे होते. यह सब हमारी करनी का फल था जो आप भोग रहे थे. अपनी इस हरकत
पर आज हमें बेइंतहा पछतावा हो रहा है. उम्मीद है कि आप हमारी पीढ़ी की इस खता को
माफ़ कर दोगे.
माँ-बाप अपनी औलाद के लिए क्या कुछ नहीं करते!
औलाद अगर नालायक हुई तो डोनेशन दे कर दाखिला दिला देते है, पढ़ाई में औसत है तो
सेटिंग कर यूनिवर्सिटी टॉप करा लेते हैं. कहा गया है कि उस्ताद के लिए शागिर्द,
औलाद की तरह ही होते हैं. लेकिन हमसे आपके लिए कुछ नहीं हुआ, जिसका हमें भारी
अफ़सोस है. सरकारी मास्टर की भीरुता के चलते हमने गैस पेपर की आड़ में आपको
प्रश्नपत्र आउट नहीं किये. आप कभी पास होने की गरज से एक दो नंबर माँगने भी चले आए
तो हम फ़ौज की तरह यूँ अड़ गए मानों पाकिस्तान ने पुंछ या अखनूर मांग लिया हो. हम
चाहते तो आपको संतान सुलभ लाभ पहुंचा सकते थे, पर नहीं पहुंचा पाए. परीक्षा हाल
में भी फ़र्ज़ निभाने के नाम पर हम छापा मार कर यूँ चिटें बरामद करते फिरे जैसे आयकर
अधिकारी काला धन बरामद कर रहे हों. नक़ल करते हुए पकड़ कर परीक्षा से बाहर करते हुए
हम भूल गए कि बच्चा कितना भी बड़ा क्यूँ ना हो जाये आखिर रहता तो बच्चा ही है.
कन्हैय्या की माखन चोरी समझ कर यशोदा की तरह झूठ-मूठ गुस्सा करते हुए माफ़ भी तो कर
सकते थे! अपने इस गुनाह के लिए आज हम आपसे करबद्ध
क्षमा माँगते हैं.
सत्र भर हम आपकी जान के पीछे पड़े रहे, फिर भी
चाहते हैं कि आप हमारे लिए दिल से इब्ने इंशा का यह शेर कहें:
कौन निभाता है उम्र भर ताल्लुक इतना
ऐ मिरे जान के दुश्मन तुझे अल्ला रखे