Friday, February 12, 2010

पहचाना?-----पहचानिए, पहचानिए !-------.कुछ फुटकर पहचान परीक्षाएं

(१)
हैलो।
हैलो
पहचाना?
नहीं जी, पहचान नहीं पाया
पहचानिए---पहचानिए---कोशिश कीजिये।
की, मगर पहचान नहीं पा रहाआप ही बता दीजिये
बताएँगे तो हम नहीं--- पहचानना तो आपको ही पड़ेगा।
वैसे आपको बात किससे करनी है?
आपसे।
तो मेरा टेस्ट क्यों ले रही हो? बात करनी हो तो करो--वर्ना में फोन रखता हूँ!
()
हैलो।
कहिये जी
सर, में प्रीति बोल रही हूँ।
कौन प्रीति?
देखा, पहचाना नहीं न आपने?
हाँ भाई, नहीं पहचान पाया
अरे सर, में प्रीति हूँ--- आपकी स्टुडेंट!
कौनसी प्रीति?--प्रीति जोशी, प्रीति शर्मा, प्रीति नामदेव, प्रीति गुप्ता ---
ओफ्फोह, मैं आपकी इस साल की एम एड स्टुडेंट प्रीति बियाणी!
तो यूँ बोलो ना।
()
(कॉलेज के कोरिडोर में)
त्यागी साहब?
जी, बिलकुल
लगता है पहचान नहीं रहे?
हाँ, पहचान तो नहीं पा रहा
मैं मिसेस खान----पार साल मिली थी आपसे!
मुझसे, कहाँ?
आपके रूम में--ऊपर।
अच्छा,किस सिलसिले में?
आपको पुस्तकों की नमूना प्रति देने आई थी ---आगरा से।
ओह!
()
(घर के अहाते में)
नमस्ते।
नमस्ते
पहचाना?
एम एड में दाखिला लेने आये हो?---बी एड कौन से साल में किया था?
हा-- हा--दाखिला---बी एड --हा हा --
अरे, तुम तो चन्दर बोस हो!---पूरे बीस साल बाद--यहाँ? अचानक
हाँ, एक शादी में आया था। गाँव से पता ले लिया था --सोचा मिलता चलूँ!
()
हैलो
नमस्ते सर।
नमस्ते जी, बोलिए
पहचाना सर?
नहीं भाई, नहीं पहचाना, कौन बोल रही हैं?
सर, मैं मीनाक्षी।
कौन मीनाक्षी?
अरे सर, आप तो भूल ही गए!
आप इंदौर से बोल रही हैं?
नहीं, इलाहाबाद से।
इलाहाबाद से कौन मीनाक्षी?
सर, मैं आपके स्टुडेंट आनंद बिस्वास कि पत्नी---याद नहीं, आप हमारे बेटे के जन्म दिन में आये थे?
अच्छा, अच्छा!



3 comments:

  1. hehe..mast likha hai aapne..ekdam daily life experiences...
    aapne pehchana mujhe???

    nahi..

    main hanu sir ka junior ... nit warangal se...

    kabhi mere blog pe bhi nazar dalein sir aur sudhar batayein taki aap jaisa likh sakein hum bache bhi..

    http://salinedreamz.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. aap k feedbacks ki itni demand! sahi hai :D
    aaj aap k rozana k shabd kaagaz par utar aaye.. achhe lage :)

    ReplyDelete
  3. aap ye kissa hame class ke douran sunaya karte the, aur hamse kehate the ke tum log aisa mat karna.maine kabhi nahi kaha ke pehachana sir, mai hamesha ye kahti hu ki aap ne shayad nahi pehchana aur apani sari pehachan batati thi...........

    ReplyDelete