Saturday, July 4, 2009

छापा

गई रात शहर की सीमा से करीब पॉँच किलोमीटर दूर पुलिस के एक गश्ती दल ने जब एक लोडिंग ट्रक को जांच हेतु रुकने का इशारा किया तो चालक अँधाधुंध गति बढाकर ट्रक ले भागा। कड़कड़ नाके पर तैनात दल को तुंरत वायरलैस से सूचना भेजी गई, जिसने बैरीकेड्स गिरा कर वाहन को रुकने पर मजबूर कर दिया। रुकते ही ट्रक को जवानों द्वारा घेर कर तलाशी ली गई। पता लगा कि शराब कि पेटियों में चोरी छुपे पानी ले जाया जा रहा था। पानी की पेटियां जब्त कर चालकों को अवैध जल व्यापार कानून, २००९ के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment