Wednesday, November 25, 2009

परिभाषाएं- कुछ अटपटी..... कुछ चटपटी

  • नाजुक बदन- वह गुलबदन जो जींस की जिप लगाने के भागीरथी प्रयास में फिसल पड़े, टी शर्ट के बटन लगाने में जिसकी उँगलियों के जोड़ उतर जायें तथा जो पीयर्स साबुन से हाथ मलते हुए हांफ उठे।
  • नाजुक मिजाज़- वह जीव जिसकी खड़ी व धारदार नाक पर मक्खी जैसे छोटे प्राणी के पिछवाडा टिकाने के लिए भी पर्याप्त स्थान न हो।
  • गले का पट्टा- कर्मचारी का वह मोबाइल जिसे कम्पनी ने दिलवाया हो.....और जिसमे आउटगोइंग बंद हो, सिर्फ़ इनकमिंग चालू हो।
  • गाल- चेहरे के दोनों ओर तनिक उभार लिए वह कोमल क्षेत्र , जिसे थपडियाने के लिए बारह वर्ष के लिए मास्टरजी को पट्टे पर दे दिया गया हो।
  • देश- वह गर्ल फ्रेंड जिसके रूप का रसपान करने वाले प्रेमी तो बहुत मिल जायेंगे किंतु जिसका हाथ थामने के नाम पर कोई नहीं मिलेगा।
  • सर्दी - वह मौसम जो हर किसी को अनुलोम- विलोम का साधक बनने पर मजबूर कर दे - फिर चाहे वे बाबा राम देव के शिष्य हों या न हों।
  • बुढ़ापा - वह एकल- इन्द्रिय अवस्था जिसमे स्वाद-इन्द्रिय के अलावा अन्य इन्द्रियां साथ छोड़ दें। डॉक्टर तथा आपके बच्चे षड्यंत्र कर ....उस पर भी पहरा बैठा दें।
  • ढर्रा- वही डेढ़ लीटर दूध..... रोज़।
  • जिद- मनुष्यों की तरह पेड़ पौधों को न कभी पायरिया होता, न डायरिया। इसी तरह केंचुए को स्पोंडीलायटिस नहीं होती, ना ही भैंस को अलजायमर। और तो और अमीबा को मोतियाबिंद नहीं होता, न ही साँप को वर्टिगो के चक्कर आते। ......तो भी मानव शरीर श्रेष्ठ है - यह जिद नहीं तो और क्या है!
  • साधारण बॉलपेन - पॉवर स्टीयरिंग के ज़माने में ऊबड़-खाबड़ हाईवे पर एक ओवर लोडेड ट्रक चलाने की माफिक, दम फुलाऊ।

6 comments:

  1. Very hilarious !! Great thinking !!

    ReplyDelete
  2. third last point ठर्रा hai ya ढर्रा?
    kyuki dono hi definition mein fir baith rhe hain ;) ;)
    me best picks - जिद, देश and गले का पट्टा
    and MY definition of the say stands -
    सटीक - डॉ सुशिल कुमार त्यागी की नियमित ब्लोग्पोस्ट्स :)

    ReplyDelete
  3. paribhasaein kuch attpati kuch chatpati...........is taste like something khalis with extra polish. Sir, these are very touching and good. i Hope some more definition you create to help us to understand the things easily and joyfully.

    ReplyDelete
  4. I like it very much...awesum caustic remarks on human nature.

    ReplyDelete
  5. *********************

    21 gun salute ...

    ReplyDelete
  6. Very good definitions. I like very much गले का पट्टा और जिद

    ReplyDelete